यह
नवपाषाणकालीन स्थल पटना के उत्तर-पश्चिम में बिहार राज्य में है| चमकदार पाषाण
उपकरणों सहित अस्थिनिर्मित उपकरण एवं औजार यहाँ से प्राप्त हुए हैं| यहाँ के लोग
बाँस-बल्ली निर्मित झोपड़ियों में रहते थे|यहाँ के निवासी कृषि एवं पशुपालन में
पारंगत थे तथा चाक पर बर्तन बनाने का ज्ञान उन्हें था|
कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें