शनिवार, 23 दिसंबर 2017

एक प्रदर्शनी



23/12/2017 पिहानी- स्थान सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंड्री स्कूल|
मुझे अपने सहायक अध्यापक श्री बृजेश कुमार के साथ यहाँ जाने का अवसर प्राप्त हुआ| यहाँ एक बाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था| विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल बच्चों द्वारा प्रदर्शित किये गये थे जो उनकी कल्पनाशीलता, अध्ययनशीलता व श्रमशीलता के प्रमाण थे| वाकई मन मोह लिया प्रदर्शनी ने| यहाँ नर्सरी से कक्षा 12 तक के बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था| इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, उद्योग, विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व कम्प्यूटर-संचार आदि अनेकानेक विषय| प्रतीत हुआ कि किसी काल्पनिक संसार के भ्रमण पर हूँ| प्रत्येक मॉडल के पास खड़े हुए बाल प्रदर्शक (demonstrater) जिस तरह से अपने मॉडल को व्याख्यायित कर रहे थे वह प्रशंसनीय था| ऐसे आयोजन विद्यालय के छात्रों ने क्या पढ़ा सिर्फ यही प्रदर्शित नहीं करते अपितु क्या सीखा इसे प्रदर्शित करते हैं| कुछ मॉडलों के चित्र मैंने अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया है, इसे अपने ब्लॉग पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ| आप सब भी देखें|

शहर


कम्प्यूटर


क्राफ्ट


फिगर्स ऑफ़ स्पीच


फारेस्ट लाइफ


अस्पताल


वन्य जीवन


तितली का जीवन


संगीत


संगीतकार


विलोम


पालतू पशु


चन्द्रमा की कलाएँ

प्रेजेंट टेंस


पुली


लाल किला


क्रियाएं व चिन्ह 


कंकाल


सौर मण्डल


ताजमहल






कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com