शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

भौतिक विज्ञान आंकिक प्रश्न - 6



प्रश्न-6 संलग्न चित्र के अनुसार आवेशों को मिलाने वाली रेखा के
किन बिन्दुओं पर (i) विद्युत् विभव तथा (ii) विद्युत क्षेत्र शून्य होंगे?
 






उत्तर:- (i) माना किसी बिन्दु P पर विभव शून्य है


तथा बिन्दु P, +q से x मीटर दूरी पर है तब बिदु P, -3q से

1-x मीटर की दूरी पर होगा|

















इस प्रकार बिन्दु P से 0.25 मीटर की दूरी पर दोनों आवेशों



के मध्य विभव शून्य है|

(ii) माना किसी बिन्दु P पर वैद्युत क्षेत्र शून्य है


तथा बिन्दु P, +q से x मीटर दूरी पर है तब बिदु P, -3q से



1-x मीटर की दूरी पर होगा|



































इसलिए +q से बायीं ओर 1.366 मीटर पर तथा


दायीं ओर 0.366 मीटर पर वैद्युत क्षेत्र शून्य होगा|


 


 कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com