मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

उत्तर मेरूर



यह स्थल तमिलनाडु में था| यहाँ से चोल शासक परान्तक प्रथम का एक अभिलेख मिला है जो वहाँ के स्थानीय स्वायत्त शासन का पर प्रकाश डालती है| यह शिलालेख मन्दिर की दीवार पर खुदा है| प्रशासन में स्थानीय लोगों की भागीदारी व निर्वाचन की व्यवस्था थी| शासन समितियों को वरियम कहा जाता था| बलंगाई एवं इदंगाई किए रूप में सामाजिक विभाजन की जानकारी मेरूर के शिलालेख से मिलती है| 



कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com