शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

रणथम्भौर




राजस्थान स्थित इस किले का निर्माण ईसा की पांचवी शताब्दी में महाराज जयंत ने करवाया था| बारहवीं शताब्दी में चौहान राजाओं ने इस दुर्ग पर कब्जा कर लिया| 1192 में पृथ्वीराज चौहान के पुत्र ने यहाँ चौहान वंश की नींव डाली| तेरहवीं शताब्दी के अंत में इस दुर्ग पर अलाउद्दीन खिलजी ने हम्मीरदेव को पराजित कर इस पर अधिकार कर लिया| इस दुर्ग में प्रवेश हेतु चार दरवाजे हैं जिनमे से तीसरे व चौथे का निर्माण राजा जयसिंह ने करवाया था|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com