मंगलवार, 2 जनवरी 2018

कालिंजर



यह स्थान उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में है| यहाँ के किले को चन्द्रवर्मन चन्देल ने बनवाया था| महमूद गजनवी ने 1022 में बुन्देलखण्ड के गणशासक से इसे लेने का प्रयास किया किन्तु अंततः उसे संधि करनी पड़ी| 1202- 1203 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने चन्देल राजा परमार्दिदेव को पराजित करके इसे अपने अधिकार में कर लिया| किन्तु राजपूतों ने पुनः इस पर अधिकार कर लिया| 1545 में शेरशाह सूरी ने इसे बुंदेलों से जीता, किन्तु बारूद के ढेर में आग लग जाने से सूरी की मृत्यु हो गयी| 1569 में अकबर के सेनापति मजनूं खां ने यह किला रामचन्द्र से बिना किसी युद्ध के ही हस्तगत कर लिया| 





कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com