यह
स्थल वर्तमान में हैदराबाद के पास स्थित है| किसी समय बीदर वारंगल राज्य के
अंतर्गत था| इस पर गयासुद्दीन के पुत्र जूना खां के द्वारा अधिकार करने पर यह
दिल्ली सल्तनत के अधीन आ गया| 1347 में बहमनी सल्तनत की होने पर बीदर उसका अंग बन
गया| 1423 में सुल्तान अहमदशाह ने बीदर को अपने साम्राज्य की राजधानी बनाया| 1526
में अली बरीद ने बीदर के बरीदशाही वंश की स्थापना की| मध्यकाल में बीदर दक्षिण भारतीय
वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध था| मुहम्मदशाह के प्रधानमन्त्री महमूद गवां द्वारा
1472 में बीदर में एक मदरसा बनवाया गया| 1619 में इसे आदिलशाही शासक इब्राहीम
आदिलशाह ने बीजापुर में मिला लिया गया|
कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|
super Ad Click Team
जवाब देंहटाएं