यह
स्थल एक किला है जो कि राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित एक ऊँची पहाड़ी पर है|
ऐसा अनुमान है कि इसका निर्माण जैन राजा सम्प्रति ने तीसरी शताब्दी में कराया था,
किन्तु इसका विधिवत निर्माण राणा कुम्भा ने करवाया था| पन्ना धाय ने उदय सिंह की
रक्षा के लिए चित्तौड़ से आकर यहीं शरण ली थी| बाद में यहीं से उदय सिंह ने बनबीर
को हराकर राजगद्दी प्राप्त की थी| यहाँ कुम्भा स्वामी का मन्दिर स्थित है जो अपने
मूर्ति शिल्प के लिए जाना जाता है|
कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें