शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

फेसबुक 2



ये मेरी अत्यधिक छोटी छोटी कवितायेँ वे हैं जो मैंने जब तब फेसबुक पर व्यक्त कीं हैं|
4
6/6/2014
जनता जागी तुम भी जागो, नेतागण की जात।
पूरा बहुमत दे बनवाई हाथी की सरकार।
दलित की बेटी पत्थर जोड़ा भरा निजी भण्डार।
जनता ने जब मौका पाया बतला दी औकात।
जनता जागी ...
धरती-पुत्र को साईकिल देकर जब लखनऊ को भेजा।
आतंकी जन निर्भय साधे बेटा भाई भतीजा।
केवल पांच सांसद घर के मुट्ठी भर का भात।
जनता जागी...
मोदी तुमको जनता ने अपना सर्वस्व दिया है।
अंगद का तुम पांव बनो ऐसा विश्वास किया है।
जनता की उम्मीदें जागीं हो कुठाराघात।
जनता जागी...
5
6/6/2014
नहीं इस पार जाना है, नहीं उस पार जाना है।
जहाँ पर याद प्रभु आये, उसी मझधार जाना है।
किसी को बुतपरस्ती जाहिली होगी मुझे लेकिन,
भगत प्रहलाद सा नरसिंह का दीदार पाना है।
6
29/6/2014
बारिश हो... तो...
मेरी टीन तुम्हारा छप्पर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?
छत भीगे या आँगन भीगे,
भीगे खेत महावन भीगे,
बचपन भीग बुढ़ापा भीगे,
या मस्ताना यौवन भीगे,
मेरी कार तुम्हारा ट्रैक्टर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com