शनिवार, 14 सितंबर 2024

मैडम रीटा

मैडम रीटा कर गयीं, हिन्दी को कंगाल।
ऋता शब्द का अर्थ तो, है जी का जंजाल।
है जी का जंजाल, कहें सीता को शीता।
अब ठर्रे को छोड़, आदमी बीयर पीता।
राम जुहारी छोड़, कर रहा टाटा टीटा।
हिन्दी दिन का ढोंग, करो मत मैडम रीटा।।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द सोमवार 23 सितंबर 2024 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं











हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com