बारिश हो...तो...किसी एक पर?
छत भीगे या आँगन भीगे,
भीगे खेत महावन भीगे,
बचपन भीग बुढ़ापा भीगे,
या मस्ताना यौवन भीगे,
मेरी कार तुम्हारा ट्रैक्टर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?
दिन भीगें या रातें भीगें,
पर्वत भीगें खातें भीगें,
सम्प्रदाय या जातें भीगें,
जूते भीगें लातें भीगें,
मेरे गीत तुम्हारा लेक्चर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?