शनिवार, 31 दिसंबर 2022

बेरहमी

दिसम्बर २००६

वह बहुत खूबसूरत और दिल की सच्ची है।
जैसे तुरंत पैदा हुई सूअर की बच्ची है।
रात भर करवटें बदलीं और बहुत तड़पा किये।
हाय कितनी बेरहमी से काट गया बिच्छी है।
जाने कैसी हड़बड़ी थी गिर गया मैं खाट से,
घुस गयी थी एक चुहिया इस कदर रजाई में।
गुदगुदी का लुत्फ पूरा हाय उस दिन गया,
पी गया जिन्दा जुएं को भूल से दवाई में।
मैंने समझा चल गयी था आँख में भुनका पड़ा,
इस समझ का खमियाजा भी बहुत महँगा पड़ा।
चाँद पर जूते मिले बिखरे हुए दो चार सेट,
राज कैसा चाँद पर जो दाग ये गहरा पड़ा।
बन्द सारी गुफ्तगू है आजकल आबोहवा से,
बेवफा थी रूह भी क्या साँस को रुकना पड़ा।

कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

शिल्प का अनुराग

नई कविता के प्रवाह में भ्रमित त्रुटिपूर्ण गद्य लेखन कर उसे कविता का रँग प्रदान करने वाले स्वनामधन्य मनीषियों के लिए। आत्मावलोकन करें और परिमार्जन करें। अन्यथा आपकी रचना पढ़कर मैं अथवा अन्य आपकी रचना पर चाहे जैसी प्रसंशात्मक टिप्पणी चेंप दें किन्तु निर्मम समय आपको किनारे कर आगे बढ़ लेगा। आप जुगाड़ से पाठ्यक्रम आदि में स्थान प्राप्त कर लें और परीक्षार्थी अच्छे अंकों की अभिलाषा में अनमने चित्त से आपको रट भले लें। हृदय का सम्राट होने के लिए हृदयग्राही रचना होगा। 

आप यदि पूजा करें पथ नाग पाकर।
तृप्त हों वे रक्तबिन्दु-पराग पाकर।।
यज्ञ सारे ही हुए निज तृप्ति के हित,
देवता भी तृप्त हों निज भाग पाकर।।
यूँ बसंती सुरभि कम मादक नहीं है
किन्तु मस्ती बहुगुणित हो फाग पाकर।।
मानता हूँ पुष्टि होती अन्न में ही,
किन्तु बढ़ता स्वाद थोड़ी आग पाकर।।
मात्र आटा मत बिखेरो भूमि तल पर,
चौक पुरती है कला का पाग पाकर।।
भाव अन्तःकरण में जो जन्मते हैं।
खिलखिलाते शिल्प का अनुराग पाकर।।

कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

कोई पागल तुम्हारे लिए है

खास काजल तुम्हारे लिए है।

नेह संदल तुम्हारे लिए है।

उनसे जाकर के इतना बता दो,

कोई पागल तुम्हारे लिए है।

बूँद दो बूँद हित रो रहे हो,

सारा बादल तुम्हारे लिए है।

यूँ तो बहुतों ने हमको है पीटा,

बंदा घायल तुम्हारे लिए है।

होगा फाटक भले बंद सच है,

खोली साँकल तुम्हारे लिए है।

हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com