शनिवार, 29 जून 2019

आग


हमने मेघों से जल माँगा,
सूरज ने बरसाई आग।
दादुर भूल गए टर्राना,
वन उपवन में धाई आग।।

कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

मंगलवार, 4 जून 2019

बुआ-भतीजा

मोदी! तीन तलाक विधेयक कुछ भी काम न आया।
पखवाड़े में बुआ-भतीजे का तलाक करवाया।।
पापा तो पहले ही बहना की गहराई नाप चुके थे।
फिर भी थर्मामीटर लेकर तुम भी पीछे दौड़ पड़े थे।।
दुहराता इतिहास स्वयं को मुझे पता था प्यारे।
लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी मति में घुसा हमारे।।

कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

सोमवार, 3 जून 2019

प्रेम

एक अनकही अकविता

प्रेम,
बात ही न करो,
कभी किया नहीं।
हृदय की संसद,
सत्र दर सत्र,
बजट पास हुआ नहीं।
हताश हुआ नहीं।
प्रेम,
आज भी,
जेहन में है।
जमीन से,
दूर बहुत दूर।
प्रेम,
शिखर से उतरा,
खोह में विलीन हुआ।
मैं और रेगिस्तान,
अपनी जगह पर हैं।
प्रेम,
अब स्वप्न है,
जागूँगा,
टूट जायेगा।

कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

हमारीवाणी

www.hamarivani.com
www.blogvarta.com