इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

कोई पागल तुम्हारे लिए है

खास काजल तुम्हारे लिए है।

नेह संदल तुम्हारे लिए है।

उनसे जाकर के इतना बता दो,

कोई पागल तुम्हारे लिए है।

बूँद दो बूँद हित रो रहे हो,

सारा बादल तुम्हारे लिए है।

यूँ तो बहुतों ने हमको है पीटा,

बंदा घायल तुम्हारे लिए है।

होगा फाटक भले बंद सच है,

खोली साँकल तुम्हारे लिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें