इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

शनिवार, 7 मार्च 2020

एलियन

उसने नहीं कहा लड़ो, न उसने कहा मैं हूँ, यह मनुष्य कहता है वह मुझे मिला था। जो विश्वास नहीं दिला पाया उसे दूसरे मनुष्यों ने पागल करार दिया। जो विश्वास दिला पाया उसे देवता कह दिया। उसका कहा सही-गलत सब धर्म-ग्रन्थ हो गए। जहाँ जहाँ उसने कहा वहीं वहीं हमने उसे बैठाया। उसने जिस जिस रूप में बताया हमने पूजा। लेकिन हममें से किसी ने भी उसकी वह बात नहीं मानी जो उसने कही थी। हम सबने उसकी वह बात मानी जो हमने सुनी थी। और सुनते हम सब वही हैं जो हमारे मतलब को पूरा करता है। सब धर्म के मानने वालों ने अपने अपने मतलब के गढ़ लिए और इस्तेमाल कर लिए जहाँ नहीं इस्तेमाल कर पाये वहाँ बाप बदल लिए उसकी क्या बिसात जिसे उन्होंने देखा नहीं। तो आप भी वही करो जो सब करते हैं नहीं तो लोग एलियन समझ कर आपसे छेड़छाड़ करेंगे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    होलीकोत्सव के साथ
    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद बड़े भाई। आपको भी होलिकोत्सल व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई

      हटाएं