इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

बसौली

 यह स्थल जम्मू के जसरोटा जिले में रावी नदी के दाहिने ओर बलोर से 19 किमी दूर पर है| यहाँ अब केवल महलों के खण्डहर मात्र बचे हैं| कुलु के राजकुमार भोगपाल ने राणा बिल्लो को हराकर 765 ईस्वी में इस राज्य की नींव डाली| 1630 में बसोली को जम्मू राज्य की राजधानी बनाया गया| यहाँ के राजा संग्रामपाल की दाराशिकोह से मित्रता थी| यहाँ मिले ‘रासमंजरी’ चित्र को देवीदास ने तैयार किया था| बसौली चित्र शैली अधिकांशतया मेवाड़ चित्र शैली से मिलती है|




कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें