इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

बीजापुर

 बीजापुर नगर कर्नाटक में भीमा और कृष्णा नदियों के दोआब में स्थित है| इस नगर की स्थापना युसूफ आदिलशाह ने की थी| विजयनगर के विरुद्ध संघ बनाने एवं तालीकोटा के युद्ध में उसे हराने में बीजापुर की प्रमुख भूमिका थी| मराठा शक्ति ने बीजापुर को बहुत नुकसान पहुँचाया| 1686 में औरंगजेब के सामने बीजापुर के शासकों ने आत्मसमर्पण करना पड़ा| बीजापुर के सुल्तान इब्राहीम द्वितीय (1580-1626) के संरक्षण में रहकर ही फरिश्ता ने ‘तवारीख-ए-फरिश्ता’ नामक ग्रन्थ लिखा| बीजापुर का गोल गुम्बद विश्व का सबसे बड़ा गुम्बद है|




कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें