इस ब्लॉग को मैने अपने निजी विचारों को प्रस्तुत करने के लिये शुरू किया है। बहुत सम्भव है कि मेरे विचार किसी अन्य से मेल खाते हों और यह लगता हो कि वे किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हों तो कृपया मुझे अवश्य अवगत करायें। विशेष कृपा होगी।
इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ
▼
कक्षा के अनुसार देखें
▼
बुधवार, 8 मार्च 2017
मदहोश कर दे
होश वाला हूँ जरा बेहोश कर दे|
भाँग घोटे ही बिना खरगोश कर दे|
फागुनी मौसम चहकता रात दिन है,
फिर कोई तनहा छुए मदहोश कर दे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें