इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

रविवार, 29 जून 2014

बारिश हो... तो...

मेरी टीन तुम्हारा छप्पर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?
छत भीगे या आँगन भीगे,
भीगे खेत महावन भीगे,
बचपन भीग बुढ़ापा भीगे,
या मस्ताना यौवन भीगे,
मेरी कार तुम्हारा ट्रैक्टर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?
दिन भीगें या रातें भीगें,
पर्वत भीगें खातें भीगें,
सम्प्रदाय या जातें भीगें,
जूते भीगें लातें भीगें,
मेरे गीत तुम्हारा लेक्चर,
बारिश हो...तो...किसी एक पर?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें