इस ब्लॉग को मैने अपने निजी विचारों को प्रस्तुत करने के लिये शुरू किया है। बहुत सम्भव है कि मेरे विचार किसी अन्य से मेल खाते हों और यह लगता हो कि वे किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हों तो कृपया मुझे अवश्य अवगत करायें। विशेष कृपा होगी।
इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ
▼
कक्षा के अनुसार देखें
▼
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023
बेचारी जनता
19/05/2018
जब जब चीजें हल्के में ले ली जायेंगी।
सड़ी चादरें जोड़ तोड़ से सीं जायेंगी।
रिश्वत वाले पेट नगाड़ा हो जायेंगे।
जिम्मेदार तानकर चादर सो जायेंगे।
तब तब बिल्डिंग या फिर पुल को गिरना होगा।
बेचारी जनता को पिसना मरना होगा।।
कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें