इस ब्लॉग को मैने अपने निजी विचारों को प्रस्तुत करने के लिये शुरू किया है। बहुत सम्भव है कि मेरे विचार किसी अन्य से मेल खाते हों और यह लगता हो कि वे किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हों तो कृपया मुझे अवश्य अवगत करायें। विशेष कृपा होगी।
इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ
▼
कक्षा के अनुसार देखें
▼
बुधवार, 13 नवंबर 2019
हिंदुस्तान भी
राम का नाम रहे औ' रहे अजान भी।
गूँजे कुरान और गीता का ज्ञान भी।
हृदयों को जीतकर हम हो गए हिन्दू।
प्रीति पूरी धरा से प्यारा हिंदुस्तान भी।
9198907871
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें