इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

बिजली का करेंट


ड्रेस एक सुन्दर सी बाल हों सजीले बन्धु,
गमछे पर डालने को सेंट होना चाहिये|
पैरों में भूरे रंग की स्लीपरें हो हल्की सी,
खद्दर के कुर्ते पर पैंट होना चाहिये|
आँखों पे ऐनक हो नाक पर खिसके जो,
पान रंगे होंठ परमानेंट होना चाहिये|
डायस पे डायरी या हाँथ में हो पुर्जी एक,
कविता में बिजली का करेंट होना चाहिए|
 



कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें