इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

किशनगढ़



जयपुर व अजमेर के मध्य एक नगर जिसकी स्थापना 1575 ईस्वी में जोधपुर के राजा उदयसिंह के पुत्र किशनसिंह ने की थी| यह अपनी चित्रकला की विशिष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध है| जिसका प्रारम्भ किशनसिंह के पुत्र सहसमल के समय से माना जाता है| महाराज सावंतसिंह के समय में बना निहालचन्द का बनी-ठनी चित्र अत्यंत प्रसिद्ध है| कहा जाता है कि बनीठनी सावंतसिंह की प्रेयसी थी| 




कृपया पोस्ट पर कमेन्ट करके अवश्य प्रोत्साहित करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें