इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

रविवार, 2 अप्रैल 2023

मैच जीतेंगे हमीं


देखकर तुमको हमारी साँसें रहती हैं थमीं। 
शीर्षासन में जमे हो या कि सिर पर है जमीं।
ये भी हो सकता है मैं ही हो गया उल्टा खड़ा,
इसलिए हर चीज में दिखने लगीं मुझको कमीं।
हौसला था इसलिए हम भी तरक्की पा गए, 
अन्यथा पंखों में अब तक है बहुत ज्यादा नमीं|
बॉल सब खेलीं नहीं मैं तो डिफेंसिव ही जिया, 
किन्तु मन में था हमेशा मैच जीतेंगे हमीं।