इस ब्लॉग के अन्य पृष्ठ

कक्षा के अनुसार देखें

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

जाति के बन्धन

जोड़ने का वायदा था तोड़ने में लग गया हूँ।
पागलों की भाँति गति है सोचते हैं जग गया हूँ।
जन्म लेकर ऋषिगणों के उच्च कुल में दीन -सा मैं,
हर जगह बनकर भिखारी श्रेष्ठता पर हग गया हूँ।।1।।
जाति के बंधन हटाये जायेंगे कुछ सब्र कर लो।
किन्तु निज पहचान का फिर क्या करोगे युक्ति कर लो।
पूर्वजों से स्वयं का रिश्ता बहुत पहले तजा है,
लाभ शासन से मिले जो छोड़ने की हृदय धर लो।।2।।




गुरुवार, 12 अगस्त 2021

आरक्षण

हर जन की गणना करवा आरक्षित कर दो चारा।
अस्पताल श्मशान रेलवे खेल सिनेमा कारा।
कौन जाति के कितने भैया कौन सड़क से जायें।
अखबारों में एक सूचना रोज सुबह छपवायें।
कौन जाति वालों को कितनी पानी हवा मिलेगी।
अमुक जाति का पिसना आये चक्की तभी चलेगी।
जब तक कोटे भर मरीज हों नहीं किसी क्लीनिक में।
तब तक डॉक्टर रहे लापता दिखे नहीं क्लीनिक में।
एफबी पर कमेंट की खातिर असली आरक्षण हो।
पहले अपनी जाति बताये तभी पोस्ट लाइक हो।